विजन आईएएस UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर वर्ष PT 365 पत्रिका जारी करता है। यह पत्रिका आपको सालभर की अर्थव्यवस्था यानि मई 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक की जानकारी उपलब्ध करवाती है जो की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
विजन आईएएस PT 365 प्रीलिम्स 2021 के लिए अर्थव्यवस्था pdf Download in Hindi
इस पत्रिका में मई 2020 से जनवरी 2021 तक भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है। जिससे आपको सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।
सरकारी ऋण पर स्थिति पत्र, सरकारी वित्त से संबंधित अन्य विकास, सरकारी उधार, सचिवों का अधिकार प्राप्त समूह, प्रत्यक्ष करों को सुधारने के लिए हाल के प्रयास, बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर रिपोर्ट 2018-19, बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अधिनियम, 2020, आदि ।
इस वर्ष UPSC IAS की प्रारम्भिक परीक्षा 27 जून 2021 को होगी। आप पिछले साल का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं जो की आपको पेपर को समझने में मदद कर सकता है।
0Comments